logo

गिरिडीह : आइसक्रीम लोडेड कंटेनर में गैस रिसाव से लगी आग, दूसरा वाहन भी चपेट में आया

गमा2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित औरा में एक तेज रफ्तार आइसक्रीम लोडेड कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और उसमें गैस का रिसाव होने लगा। इसके कारण आइसक्रीम लोडेड कंटेनर में आग लग गई, जो तेजी से फैलने लगी। इस हादसे के कारण पहले से खड़ा एक ब्रेकडाउन कंटेनर भी इसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत अग्निशामक वाहन को बुलाकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक आइसक्रीम लोडेड कंटेनर पूरी तरह जल चुका था और दूसरा कंटेनर भी प्रभावित हुआ।


घटना रात करीब 2 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, NH 19 के पास एक ब्रेकडाउन कंटेनर पहले से खड़ा था। इसी दौरान बगोदर से डुमरी की ओर जा रहा आइसक्रीम लोडेड कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे की वजह से गैस लीक हो गई, जिसके बाद यह बड़ा हादसा हुआ। हालांकि, दोनों कंटेनरों के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं।


सूचना के अनुसार, ब्रेकडाउन कंटेनर में शराब की खाली बोतलें लदी हुई थीं। आग की चपेट में आने के कारण दोनों कंटेनर पूरी तरह जल गए। फिलहाल पुलिस दोनों कंटेनरों से सामान निकालने का प्रयास कर रही है, लेकिन गैस के रिसाव के कारण यह कार्य कठिनाई से किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।