रांची:
कोरोना काल में ट्रेन की यात्रा के दौरान पका हुआ खाना मिलना बंद हो गया था। संक्रमण की आशंका के मद्देनजर ऐसा फैसला किया गया था लेकिन अब राहत की खबर है। भारतीय रेलवे ने एलान किया है कि 14 फरवरी से सभी रेलगाड़ियों मेंयात्रियों को पका हुआ खाना दिया जायेगा। गौरतलब है कि 23 मार्च 2020 को देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था। रेलगाड़ियां भी बंद थी। ऐसी परिस्थिति में खान-पान सेवा बंद थी।
कोरोना की तीसरी लहर थमने को है
अब कोरोना की तीसरी लहर थमने को है। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोविड प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है, ऐसे में रेलवे ने भी भोजन सुविधा को बहाल करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि आईआरसीटीसी ने रेलगाड़ियों में पका हुआ भोजन देने का सारी तैयारी पूरी कर ली है।
गौरतलब है कि अब तक 22 जनवरी 2022 से 80 फीसदी ट्रेनों में पका हुआ भोजन देने की सुविधा शुरू कर दी गई थी। अब बाकी बची सभी ट्रेनों में पका हुआ भोजन दिया जायेगा।
किन ट्रेनों में शुरू किया गया पका भोजन
इससे पहले राजधानी, शताब्दी औऱ दुरंतो जैसी प्रीमियम रेलगाड़ियों में 21 दिसंबर 2021 से ही पका हुआ भोजन मिलना शुरू हो चुकी है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को काफी राहत मिली है। दरअसल, लंबी दूरी की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में भोजन की सुविधा मिलने से काफी लाभ होगा क्योंकि वे अपने साथ पका हुआ भोजन घर से नहीं ले जा सकते थे।
इस बीच रेलवे की तरफ से साफ-सफाई को लेकर भी बड़े कदम उठाये जाने हैं। कहा जा रहा है कि यदि कोई स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाता दिखा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।