रांची:
पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह की हिरासत 4 दिन और बढ़ा दी गई है। ईडी ने गुरुवार को सुमन कुमार सिंह को कोर्ट में पेश किया था। गौरतलब है कि मनी लाउंड्रिंग मामले में सबसे पहले सुमन सिंह को ही गिरफ्तार किया गया था। 7 मई को गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम सुमन सिंह को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, लेकिन ईडी का कहना है कि सुमन जांच में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रहा है।
सुमन सिंह के आवास से मिले करोड़ों रुपये
बता दें कि मनी लाउंड्रिंग मामले में छापेमारी के दौरान सुमन कुमार सिंह के आवास और ऑफिस से 19 करोड़ 31 लाख रुपये मिले थे। इसके अलावा 150 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित कई दस्तावेज भी मिले थे। सुमन कुमार सिंह ने पूछताछ के शुरुआती चरण में ईडी के अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की। पहले कहा कि पैसे उसके हैं। बाद में कहा कि क्लाइंट के हैं लेकिन मैं नाम नहीं बता सकता क्योंकि, जान का खतरा है।
बाद में उसने कबूल किया कि पैसे पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के हैं। इसके बाद जब अभिषेक झा और सुमन सिंह को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई तो बयानों में विरोधाभास पाया गया। कहा जा रहा है कि गुरुवार को किसी भी वक्त अभिषेक झा को गिरफ्तार किया जा सकता है।
लग्जरी और रहस्यमयी जिंदगी जीता है सुमन
2008 में सीए की परीक्षा पास करने वाले सुमन कुमार सिंह रहस्यमयी जिंदगी जीने के लिए जाना जाता है। पड़ोसी उसे ज्योतिषी के रूप में जानते हैं। मूलरूप से बिहार के रहने वाले सुमन सिंह ने बहुत कम समय में अकूत संपत्ति कमाई है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गांव में सुमन सिंह के पिता राधेश्याम सिंह ने मुंहमांगी कीमत पर बहुत सारी जमीनें खरीदीं। गांव में सुमन सिंह के आवास पर मर्सिडीज और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी और लग्जरी गाड़ियां खड़ी रहती हैं।
पूजा सिंघल से भी होगी लंबी पूछताछ
बता दें कि बुधवार को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया। देर रात उनको कोर्ट में पेश किया गया और फिर 5 दिन की रिमांड पर होटवार केंद्रीय कारा भेज दिया गया। गुरुवार को पूजा सिंघल को फिर से ईडी दफ्तर लाया गया जहां उनसे पूछताछ जारी है। कहा जा रहा है कि पूजा सिंघल से पूछताछ में कई और भी बातें सामने आएंगी। पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की ये कार्रवाई खूंटी जिला में हुए 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाला को लेकर की जा रही है।