रांचीः
मनी लांड्रिंग मामले में फंसी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल हुआ है उसपर ईडी की अदालत ने संज्ञान लिया है। चार्जशीट में जिन लोगों का नाम है उनको ईडी ने समन जारी किया है। इसमें पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा, सीए सुमन सिंह, अभियंता राम विनोद सिन्हा, अभियंता राजेंद्र जैन, अभियंता जय किशोर चौधरी, कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश शामिल हैं। सभी चार्जशीटेड आरोपियों को खुद या अपने वकील के माध्यम से पेश होना है। बता दें कि ईडी ने 200 पन्नो का आरोप पत्र दाखिल किया है। जिसमें बताया गया है कि चतरा ,खूंटी और पलामू डीसी रहते हुए पूजा सिंघल के खाते में सैलरी से 1.43 करोड़ अधिक पैसे थे।
जमानत याचिका रद्द
इधर पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को जमानत नहीं मिली है। यानि उन्हें जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। अब उनकी जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी। आज की सुनवाई ईडी की विशेष अदालत में हुई। पिछली सुनवाई में पूजा सिंघल की ओर से याचिका पर बहस के लिए समय मांगा गया था। जिसके बाद कोर्ट ने अगली तिथि 19 जुलाई निर्धारित की थी। बता दें कि पूजा सिंघल ने पीएमएलए कोर्ट के जज प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत याचिका दाखिल की गई है।
6 मई से कार्रवाई जारी है
बता दें कि 6 मई को ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के आवास सहित 25 ठिकानों पर छापा मारा था। इस छापेमारी में सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ से अधिक कैश मिले थे। पूजा सिंघल के खिलाफ ECIR 03/2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पिछले दिनों विशेष अदालत में पूजा सिंघल की ओर से जमानत याचिका दायर की गई, जिस पर आज सुनवाई हुई । इस मामले में कई जिलों के डीएमओ से भी पूछताछ हो चुकी है।