logo

झारखंड शराब घोटाला मामला : योगेंद्र तिवारी से 8 दिनों तक रिमांड पर पूछताछ करेगी ED

yogendre.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड शराब घोटाला मामले में कारोबारी योगेंद्र तिवारी की आज ईडी कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट में रिमांड पीटिशन पर सुनवाई पुरी हो गई है। इस दौरान कोर्ट ने ईडी को 8 दिनों के लिए योगेंद्र तिवारी की रिमांड दी है। बता दें कि ईडी ने 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी। जानकारी हो कि गुरुवार को योगेंद्र तिवारी को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

गुरुवार को हुई गिरफ्तारी

जानकारी हो कि ईडी ने झारखंड के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गुरुवार देर शाम 7 बजकर 20 मिनट पर गिरफ्तार किया था। योगेंद्र तिवारी पर झारखंड में कथित शराब घोटाला कांड में संलिप्त रहने का आरोप है। दरअसल, अगस्त महीने में ईडी ने शराब घोटाला केस के सिलसिले में झारखंड के अलग-अलग शहरों में छापा मारा था। छापेमारी में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के पास से 30 लाख रुपये नगद मिले थे। 

योगेंद्र तिवारी से अगस्त में हुई थी पूछताछ
ईडी ने कथित शराब घोटाला केस की जांच के सिलसिले में योगेंद्र तिवारी से अगस्त महीने में पूछताछ की थी। हालांकि, सूत्रों के हवाले से बताया गया कि योगेंद्र तिवारी जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। सवालों के सही जवाब नहीं दे रहे थे। इस बीच योगेंद्र तिवारी ने स्वीकर किया था कि साल 2021-22 में उनको शराब के थोक व्यापार का ठेका मिला था। यह भी बताया गया कि पूछताछ के लिए वह जो दस्तावेज लाए थे उनमें से अधिकांश ईडी की मतलब का नहीं था। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N