द फॉलोअप डेस्क
रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज सीएम हेमंत से मुलाकात करने प्रधान सचिव, ADG, DIG और SP पहुंचे। बता दें कि 30 नवंबर को प्रधान सचिव राहुल पुरवार, ADG प्रिया दुबे, ADG टी कांडासामी, DIG कार्मिक नौशाद आलम और SP रामगढ़ अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की।