द फॉलोअप डेस्क
विधानसभा चुनाव में JMM के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने बहुमत हासिल की है। वहीं, इंडिया गठबंधन की इस प्रचंड जीत के बाद सभी की नजर अब शपथ ग्रहण समारोह और नए मंत्रिमंडल पर टिकी है। बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के बीच मंत्रिमंडल का बंटवारा किया जाएगा। लेकिन चुनाव में निरसा और सिंदरी की सीट जीतने वाली भाकपा-माले को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर क्या रुख होगा। इसका निश्चय राज्य स्थायी कमेटी और पोलित ब्यूरो की बैठक में किया जाएगा।इसे लेकर राज्य सचिव मनोज भक्त द्वारा बताया गया कि पार्टी पहले यह देखेगी कि जनता के साथ किए वादों को मंत्रिमंडल में रहकर पूरा किया जा सकता है या बाहर रहकर। रांची में इस संबंध में 29 नवंबर को राज्य स्थायी कमेटी की बैठक होगी। वहीं, बैठक के दौरान जिस बात पर भी सहमति बनेगी, उससे पोलित ब्यूरो की बैठक में पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जाएगा। बता दें कि 1-2 दिसंबर को पोलित ब्यूरो की बैठक पटना में प्रस्तावित है।