द फॉलोअप डेस्कः
लातेहार जिले में गुरुवार सुबह अपराधियों ने बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह 4 बजे अपराधी बालूमाथ स्थित रेलवे के कोयला साइडिंग पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी। ट्रकों पर गोलियों के छाप पड़ गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
ट्रक ड्राइवर अपनी-अपनी गाड़ियों में छिप गए थे, जिससे उनकी जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह सुबह करीब 4 बजे कोयला लेकर साइडिंग पर आया था। ट्रकों की लंबी लाइन लगी रहने के कारण वह ट्रक को साइड में लगाकर सो गया। इसी बीच अचानक गोलियां चलने लगी। उसने बताया कि ट्रक में ही छिपकर उसने अपनी जान बचायी।
बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। साथ ही ट्रक ड्राइवर से भी घटना की जानकारी ली गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटना को लेकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर छानबीन की जा रही है।