logo

हजारीबाग की न्यू बिरसा परियोजना में अपराधियों ने की फायरिंग और तोड़फोड़, CCL कर्मी घायल 

CCL1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हजारीबाग के न्यू बिरसा परियोजना में बुधवार रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। एक पेलोडर मशीन को आग के हवाले कर दिया, 2 पेलोडर और 3 हाइवा के शीशे तोड़ दिए। इतना ही नहीं, कोयला डिपो में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई, जिसमें सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड का एक कर्मचारी घायल हो गया।  

घटना रामगढ़ और हजारीबाग सीमा पर स्थित उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपो में हुई। अपराधियों ने पहले 5 राउंड फायरिंग की, फिर जेसीबी को जला दिया। इसके बाद 2 पेलोडर और 3 हाइवा में जमकर तोड़फोड़ की। गोलीबारी में घायल सीसीएल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही उरीमारी थाना प्रभारी राम कुमार राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही अपराधी मौके से फरार हो गए।  

10 संदिग्ध हिरासत में, पुलिस कर रही जांच  
उरीमारी थाना प्रभारी ने रांची जिले के हिंदेगिर छापर से 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद परियोजना में दहशत का माहौल है और लोडिंग पूरी तरह से ठप हो गई है। 


 

Tags - Hazaribagh News Hazaribagh Hindi News Hazaribagh Latest News New Birsa Project Firing CCL Workers