द फॉलोअप डेस्क
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कोदवडिया गांव में मंगलवार रात करीब 10:15 बजे अज्ञात बदमाशों ने दो हाइवा में आग लगा दी। पहले उन्होंने दोनों हाइवा चालकों के साथ मारपीट की, फिर वाहनों को आग के हवाले कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोग पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन तब तक दोनों हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थीं।
जानकारी के मुताबिक, जवरा स्थित शिवम स्टोन माइंस से पत्थर लोड कर वापस आ रही हाइवा (जेएच 03 एआर 3546) कोदवडिया के पास अपराधियों ने रोका और चालक से मारपीट की। इसी समय एक और खाली हाइवा भी माइंस की ओर जा रही थी, जिसे भी उन्होंने रुकवाकर चालक के साथ मारपीट की। बाद में दोनों हाइवा में आग लगा दी गई।
शिवम स्टोन के संचालक उमाकांत जायसवाल ने बताया कि इस घटना से लगभग 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। चालक ने आग न लगाने की गुहार लगाई, लेकिन अपराधियों ने उसकी नहीं सुनी। घटना के दौरान करीब 9 अपराधी शामिल थे, जो अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे और उनके पास पिस्तौल और भरठुआ बंदूकें थीं। छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। अपराधियों की खोज में इलाके में छापामारी जारी है।