logo

रांची में खेत में सब्जी तोड़ रहे किसान को अपराधियों ने मारी गोली

GUNSHOT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के पिस्का नगड़ी थाना क्षेत्र के साहेर गांव में रविवार सुबह एक किसान पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी। घायल किसान राजकुमार महतो को गंभीर हालत में रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब राजकुमार महतो अपने खेत में सब्जी तोड़ रहे थे। उसी दौरान 2 बाइक सवार 3 अपराधी वहां पहुंचे और अचानक उन पर 3 गोलियां चला दी। 

पुलिस के अनुसार, गोली लगने से किसान के पेट में गंभीर चोट आई है। अपराधी वारदात को अंजाम देकर भागने लगे, लेकिन उनमें से एक बाइक स्टार्ट नहीं हुई। मजबूरन उन्होंने वह बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ दी और एक बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से छोड़ी गयी बाइक को जब्त कर लिया है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह बाइक किसकी है। इसके साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। फिलहाल किसान की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा कर रही है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Farmer Shot