logo

झारखंड दौरे पर आयी CRM की टीम, करेगी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा 

12343.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राज्य में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए कॉमन रिव्यू मिशन (CRM) की टीम झारखंड दौरे पर आयी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक डॉ इंद्रानिल दास और अवर सचिव मलय कुमार के नेतृत्व में आयी है। यह टीम साहिबगंज और पूर्वी सिंहभूम जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी। इसे लेकर मंगलवार को फील्ड विजिट से पहले नामकुम स्थित RCH सभागार में एक परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया। इसमें राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अनिमा किस्कु ने दोनों जिलों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन PPT के माध्यम से टीम को दिखाया। वहीं, इस दौरान टीम ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, समुदाय उत्प्रेरण, 108 एवं 104, IEC, मलेरिया, कुष्ठ, यक्ष्मा, IEDSP, मानव संसाधन, वित्त सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।बता दें कि इस मौके पर निदेशक डॉ इंद्रानिल ने बताया कि झारखंड में स्वास्थ्य कार्यक्रम बेहतर ढंग से कार्यान्वित किए जा रहे हैं। इस कारण राज्य का स्वास्थ्य सूचकांक भी बेहतर हुआ है। डॉ इंद्रानिल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र के अलग-अलग विशेषज्ञ हमारे साथ 3 दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा राज्य में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली जायेगी। इस अवसर पर डॉ इंद्रानिल ने बताया कि हम समुदाय में जाकर ग्रामीणों से, स्वास्थ्य सहिया से और अस्पताल में मरीजों से मिलेंगे। साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों के आधारभूत संरचना और कर्मचारियों की कार्यशैली आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। 

Tags - CRM team Jharkhand visit Health Programs Review Sahibganj East Singhbhum Health News