logo

चोर के पास लाडली को देख चीख उठे पिता, 21 दिनों से गायब थी बेटी

लुकी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
धनबाद स्टेशन परिसर के मंदिर के पास एक झोपड़ी में कन्हैया रविदास अपने परिवार के साथ रह रहा है क्योंकि, उसका घर रेलवे अतिक्रमण की जद में आ गया है। इसी बीच 21 दिन पहले कन्हैया की बेटी को किसी ने गायब कर दिया था। पिछले तीन सप्ताह से वह अपनी बेटी को पागलों की तरह ढूंढ रहा था। इसी दौरान बुधवार को कन्हैया को उसकी बेटी किसी दूसरे शख्स की गोद में दिखी। वह बेटी देखते ही चीखने चिल्लाने लगा। तब तक वह शख्स भागने लगा, लेकिन भीड़-भाड़ वाला इलाका होने के कारण लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी युवक का नाम किशन चौहान है। वह कतरास के तेतुलिया नई क्वार्टर का रहने वाला है। किशन को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। यह वाकया चंद्रपुरा स्टेशन का है। 

यह भी पढ़ेंः- शराब दुकान में विवाद के बाद दो युवकों ने सिपाही को मारी गोली, तफ्तीश में जुटी पुलिस


बच्ची खरीदने आया था एक शख्स 
कन्हैया ने बताया है कि 1 फरवरी की रात मोहन यादव नामक एक शख्स आया था। उसने 40 हजार में बच्ची खरीदने की बात कही। वह बोल रहा था कि तुम्हारा खुद का रहने का ठिकाना नहीं है तो बच्ची को कहां रखोगे। कन्हैया ने बच्ची देने से मना कर दिया। अगले दिन जब वह उठा तो बच्ची गायब थी। उसने सदर थाना और रेल थाने में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस की खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली। बच्ची के पित ने देखा कि रेल पुलिस हाथ पर हाथ धरे ही बैठी है। इसलिए उसके खुद ही बच्ची को खोजना शुरू कर दिया। मंगलवार को बच्ची को ढूंढते हुए वह चंद्रपुरा पहुंचे थे। संयोग से स्टेशन के प्लेटफार्म पर किशन चौहान की गोद में उसे बच्ची दिख गई। फिलहाल बच्ची काफी डरी हुई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT