logo

रिम्स के हॉस्टल–5 में मिली लाश की हुई पहचान, तमिलनाडु के रहने वाले डॉ.मदन कुमार का है जला शव

rims_hostel_5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 के पीछे से संदिग्ध हालत में एक लाश मिली है। लाश मिलने पर मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं घटनास्थल पर बरियातू पुलिस मौजूद है। साथ ही एफएसएल की टीम को भी जांच को लिए बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह इलाके में गश्ती लगाती पेट्रोलिंग टीम की नजर शव पर पड़ी थी। शव डॉक्टर मदन कुमार की है। वो तमिलनाडु के रहने वाले थे। डॉ मदन रिम्स के फॉरेंसिक एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट के सेकंड इयर के छात्र थे। शव मिलने के बाद जब उनके दोस्तों को मामले की जानकारी दी गई, तब वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान डॉक्टर मदन के रूप में की है।


हॉस्टल की छत पर काफी मात्रा में मोबिल के अंश मिले
अबतक के पुलिस जांच के अनुसार युवक के आग लगाकर छत से कूदने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि वारदात रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 की है। इस हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट रहते हैं। जांच के दौरान हॉस्टल के छत से पैरों के निशान मिले हैं। निशान को देखने से यह प्रतीत होता है कि आग लगने के बाद युवक हॉस्टल की छत से नीचे कूद गया है, जिसके बाद उसकी मौत हुई है। वहीं हॉस्टल की छत पर काफी मात्रा में मोबिल के अंश भी बरामद किए गए हैं। बरियातू पुलिस की टीम मौके पर पहुच छानबीन में जुटी हुई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N