द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के मोजाहिद नगर लकड़ी पुल के पास नाले में एक युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान हिंदपीढ़ी के निजाम नगर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे हत्या या हादसे दोनों एंगल से देख रही है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही तस्वीर साफ हो पाएगी।
पांच दिनों से घर नहीं लौटा था रिजवान
मृतक के परिजनों के अनुसार रिजवान पिछले 5 दिनों से घर नहीं आया था। वह लकड़ी पुल के पास ही रहता था। परिजनों ने बताया कि वह छोटी-मोटी नौकरियां करता था, कभी ड्राइवर का काम करता तो कभी बिजली मिस्त्री का। इसी से वह अपना गुजारा करता था।
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस मृतक के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। परिजनों से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह घर क्यों नहीं आ रहा था। डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।