logo

बालू माफियाओं ने सीओ पर किया जानलेवा हमला, 30-40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज 

coram.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गढ़वा जिले में बालू माफियाओं का तांडव जारी है। एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध खनन किया जा रहा है। शनिवार को माफियाओं के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान एक बड़ी घटना घटी। माफियाओं ने मझिआंव प्रखंड के सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता पर जानलेवा हमला कर दिया है। उनके ड्राइवर व नौकर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वे छापामारी करने के लिए खरसोता की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान बूढ़ी खाड़ नदी में ट्रैक्टर में अवैध रूप से बालू भरा जा रहा था। फोटो खींचते देखकर काफी संख्या में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। 


आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मामला मझिआंव थाना क्षेत्र के बूढ़ी खाड़ गांव का है। नदी में चल रहे अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ सीओ कार्रवाई करने पहुंचे थे। वह बिना किसी सुरक्षा के पहुंचे थे। सीओ को अकेले देखकर बालू माफियाओं ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सीओ की निशानदेही पर बालू माफिया परसु यादव के बेटे बबन यादव को गिरफ्तार किया, पुलिस ने बबन यादव व चार अन्य पर नामजद समेत 30-40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N