द फॉलोअप डेस्क
खूंटी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक यवक ने मानसिक रूप से विक्षिप्त और मूक बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। यह घटना रनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात हुई, जब नाबालिग अपनी दादी के साथ घर में थी। आरोपी युवक ने घर में घुसकर पहले दादी को पीटा, जिससे वह घायल हो गयी और फिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआई दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि आरोपी रांची जिले का निवासी है और पीड़िता के गांव में रहकर मजदूरी करता था। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।