logo

Breaking : दीपक प्रकाश को चरही में ही रोका गया, रूपेश के श्राद्ध कार्यक्रम में होने जा रहे थे शामिल

deepak.jpg

हजारीबागः

खबर आ रही है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश को  को चरही में पुलिस प्रशासन ने रोक दिया है। दीपक प्रकाश  रूपेश पांडेय के श्राद्ध कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने जा रहे थे, तभी उन्हे चरही के पास ही रोक दिया गया है। दीपक प्रकाश का कहना है कि इस तरह से उन्हे रोककर सरकार ने तानाशाही रवैया का परिचय दिया है।  बता दें कि 6 फरवरी को हजारीबाग के बरही में रूपेश की भीड़ द्नारा हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से यह मामला गर्म है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावार है। इससे पहले बीजेपी नेता बाबुलाल मरांडी भी रूपेश के परिजनों से मिलने गये थे।


 

कपिल मिश्रा को भी रोका गया था
बता दें कि बीते दिनों भाजापा नेता कपिल मिश्रा को भी एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था। वह भी रूपेश पांडे के परिजन से ही मिलने जा रहे थे। बाद में उन्होने रूपेश की मां से वीडियो कॉल पर बात की थी और ढ़ांढस बांधा था। कुछ दिनों पहले सरकार के तीन मंत्री भी मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख और सत्यानंद भोगता भी रूपेश के परिवार से मिलने गये थे। उन लोगों ने जल्द न्याय का  आश्वासन दिया था। साथ ही मंत्री कोटे से 1-1 लाख रुपये देने की भी बात कही थी।