रांची
स्वैच्छिक रक्तदान संगठन "लहू बोलेगा" संस्था,रांची का प्रतिनिधिमंडल नदीम खान और झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सिन्हा सन्नी के नेतृत्व में नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी से मिला। स्वास्थ्य मंत्रालय का मुखिया बनाये जाने पर बधाई दी और उनका स्वागत किया गया। मौके पर रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के द्वारा मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी को रक्तदान और रक्त से संबंधित नीतिगत और क्रियान्वयन के मुद्दों पर चर्चा की गयी। साथ ही तीसरे झारखंड राज्यस्तरीय रक्तवीर सह मानवीय सेवा सम्मान समारोह कार्यक्रम पर विचार किया गया।
डॉ इरफ़ान अंसारी ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि रक्तदान और रक्त से संबंधित नीतिगत और क्रियान्वयन के मामले को व्यवहारिक रुप से हल किया जाएगा,जिसका असर निश्चित रूप जल्द दिखेगा। कार्यक्रम की तारीख भी जल्द तय की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में नदीम खान, इम्तियाज सोनू,साज़िद उमर, ज़ुबैर खान, नसीम खान, अकरम राशिद शामिल थे।