logo

अर्जुन मुंडा से मिला पंचपरगनिया भाषा एवं साहित्य कला परिषद का प्रतिनिधिमंडल, JPSC में देरी का उठाया मुद्दा

arjun_munda8.jpg

द फॉलोअप टीम;रांची 
पंचपरगनिया भाषा साहित्य एवं कला परिषद की 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पंचपरगनिया भाषा में हो रहे जेपीएससी सहायक प्राध्यापक नियमित मामले में विलंब और बार-बार हो रहे इंटरव्यू तिथि में परिवर्तन को लेकर अपनी व्यथा प्रकट की। अर्जुन मुंडा ने संबंधित मामले की पड़ताल करने का आश्वासन दिया। बता दें कि प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई सचिव एन्थोनी मुंडा कर रहे थे।


जेपीएससी अध्यक्ष ने मिलने से किया इंकार
प्रतिनिधिमंडल ने अर्जुन मुंडा से कहा कि बहुत आवेदकों का तो अब नियुक्ति की अधिक्तम आयु सीमा भी समाप्त होने वाली है। इस सिलसिले में यह प्रतिनिधिमंडल 3 अक्टूबर को जेपीएससी अध्यक्ष डॉ. मेरी नीलिमा केरकेट्टा से भी मिलने की कोशिश की थी। लेकिन मकई प्रयासों के बाद भी अध्यक्ष ने मिलने से इनकार कर दिया। मजबूर होकर प्रतिनिधिमंडल ने जनजातीय कार्य मंत्रालय मंत्री भारत सरकार अर्जुन मुंडा से मिलने को मजबूर हुए। प्रतिनिधिमंडल में पंचपरगनिया भाषा-साहित्य एवं कला परिषद के सचिव एन्थोनी मुण्डा, रामनाथ सेठ, नीरज साहू, बसंती कुमारी, मोहित सेठ एवं अन्य उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N