logo

सरना धर्म कोड की मांग फिर तेज, 12 मार्च को रांची में महारैली 

सरना_कोड.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
विभिन्न आदिवासी संगठनों की तरफ से 12 मार्च को रांची में महारैली किया जाएगा। यहा रैली मोरहाबादी मैदान में सरना धर्म कोड को लेकर किया जाएगा। संगठन से जुड़े धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने बताया कि इस महारैली में देश के अलग-अलग राज्यों से तो लोग आएंगे ही इसके साथ ही नेपाल, भूटान, बांग्लादेश जैसे देशों भी लोग रैली का सर्मथन करने आएंगे। 


05 मार्च को बैठक
इस महारैली को करने का मकसद यही है कि जनगणना परिपत्र में सरना धर्म कोड शामिल किया जाए। इसकी तैयारी को लेकर सभी आदिवासी सामाजिक संगठन, जो सरना धर्म कोड की मांग का समर्थन करते हैं, वे गांव-गांव तथा अपने- अपने क्षेत्रों में सभा एवं बैठक कर रहे हैं। रैली को सफल बनाने के लिए इस पर होने वाले अंतिम विचार विमर्श के लिए सभी संगठन के लोग 5 मार्च को हरमू में बैठक करेंगे। बैठक में दूसरे राज्यों से भी लोग शामिल होंगे। बता दें कि 2020 में झारखंड विधानसभा ने सरना आदिवासी धर्म कोड प्रस्ताव पास किया गया । इसमें आदिवासियों को अलग धर्म का दर्जा देने की बात कही गई थी। इसे लागू करने के लिए केंद्र सरकार की हरी झंडी चाहिए लेकिन अभी तक केंद्र ने इस प्रस्ताव पर अनुमति नहीं दी है।