logo

पहाड़ी मंदिर के सभी मंदिर में अरघा सिस्टम से श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक, प्रात: 3.30 बजे खुलेगा पट

1690.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची के पहाड़ी मंदिर परिसर में अवस्थित सभी मंदिर में अरघा सिस्टम से जलाभिषेक की व्यवस्था होगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा भक्त जल अर्पित कर सकें। यह निर्देश मंगलवार को श्रावण माह 2023 के सफल संचालन एवं अन्य मुद्दों के संबंध में आयोजित बैठक में डीसी सह पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा ने दी। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में आयोजित बैठक में यह भी कहा कि सरकारी पूजा के बाद 3.30 बजे पूर्वाहन में आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया जाना चाहिए। डीसी ने तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों से कहा कि श्रावण माह बहुत पवित्र और पावन महीना है। इसे अच्छे से संचालन करना है जिससे भक्तों को कोई परेशानी ना हो। वह अपने आराध्य देव की पूजा पूरी श्रद्धा भक्ति से कर पाए। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी और पहाड़ी मंदिर से जुड़े सभी सदस्यों की भूमिका काफी अहम होगी। बैठक में एसएसपी कौशल किशोर, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां, सिटी एसपी सुधांशु जैन और एसडीओ दीपक कुमार दुबे आदि उपस्थित थे।

बैठक में जानें डीसी ने क्या-क्या दिया निर्देश

- पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार एवं प्रत्येक सोमवार को मंदिर की पुष्प से सजावट किया जाना सुनिश्चित करें।
- जलार्पण के लिए 1000 लोटा की खरीदारी करें।

- टेंट हाऊस से टेंट, कुर्सी, दरी, टेबल, बैरेकेटिंग आदि लगाने का निर्देश दिया।

- मंदिर परिसर के बाहर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बैरेकेटिंग लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया

- खोया पाया एवं अन्य सूचना देने के लिए साउंड सिस्टम लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।

- विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, नगर निगम, चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति एवं अग्निशामक हेतु संबंधित विभाग को अनुरोध पत्र भेजने का निर्देश दिया।

- पहाड़ी मंदिर एवं परिसर में निर्बाध प्रकाश व्यवस्था के लिए जेनरेटर मरम्मति, डीजल, ट्यूब लाईट, बल्ब, तार आदि क्रय किए जाने से संबंधित कार्य करने का निर्देश दिया।

- पुलिस बल/ चिकित्सा दल / वॉलेंटियर्स/ पाहन/ समिति के सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

- आवश्यकतानुसार पानी की पाईप लाईन एवं नल की मरम्मति करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।

- पहाड़ी परिसर में लगे सेड की मरम्मति आवश्यकता अनुसार करने का निर्देश दिया।

- आम श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए समय सारणी लगाने का निर्देश दिया।

- मुख्य मंदिर में चांदी का एवं महाकाल में पीतल का अरघा की मरम्मति करने एवं नाग मंदिर का मरम्मति करना दुर्गा मंदिर की मरम्मति आवश्यकता अनुसार कराने का निर्देश दिया।

- उपयोग में नहीं होने वाले लोहा/ छड़ की निलामी कराने के लिए मंदिर कमेटी को बोला गया।

- मुख्य मंदिर के समीप टूटे हुए पीलर का निर्माण करने का निर्देश दिया गया।

- डीसी द्वारा पहाडी परिसर से अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।

- आम श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु मुख्य द्वार से पीछे चढ़ने वाले सीढ़ी तक चेकर्स लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।

- अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित शौचालय के चारों तरफ चहारदिवारी निर्माण एवं मोटर रूम के चारों तरफ चहारदिवारी निर्माण के लिए मेकॉन से होने वाले अनुमानित खर्च का इस्टीमेट बना कर प्रस्ताव देने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। ताकि सीएसआर फंड से इसको कराया जा सके।

- मंदिर के आस-पास असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर संबंधित थाना को लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया

- श्रावण माह 2023 के अवसर पर एवं विभिन्न मद में अनुमानित खर्च को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N