logo

उत्पाद सिपाही अभ्यर्थियों की मौत मामले में मुख्यमंत्री ने DGP से की बात, जांच कर कारण पता लगाने को कहा

ोलह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
उत्पाद सिपाही अभ्यर्थियों की हो रही लगातार मौत मामले में पहली बार डीजीपी अनुराग गुप्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उत्पाद सिपाही की बहाली की दौड़ में जिनकी भी मौत हुई है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने भी मुझे कहा है कि इसको आप देखिए और जानने का प्रयास कीजिए कि ये क्यों हो रहा है। हमलोगों ने सभी मामलों में यूडी केस दर्ज किया किया है और पोस्टमार्टम करवा रहे हैं। हम जानने का प्रयास कर रहे है कि यह मौत किसी व्यक्ति की बीमारी के चलते हुआ है। या व्यवस्था में कमी के चलते हुआ है। या बंदे ने ऐसा कुछ सेवन कर लिया है उसके चलते हुआ है। 


उन्होंने कहा कि बहाली की व्यवस्था बहुत अच्छी है। मैं आपलोगों को निमंत्रित करता हूं कि आप खुद सेंटर पर जाइए और देखिए कि सब जगह पानी की व्यवस्था है, शौचालय की व्यवस्था है, डॉक्टर की व्यवस्था है, नर्स की व्यवस्था है, ओआरएस की व्यवस्था है, मेडिसीन की व्यवस्था है। उसके अलावा हमारा प्रयास रहता है कि दौड़ हो वो यथासंभव 6 बजे से पहले शुरू हो जाए और 10 बजे तक खत्म हो जाए। हमारे नौजवान है, हमारे बच्चे हैं हम चाहते हैं कि किसी प्रकार की समस्या ना हो। पूरा कार्यक्रम पारदर्शिता से हो रहा है। हमलोगों का प्रयास है कि एक अच्छे माहौल में बहाली हो।