रांची
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आज शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया है। इस आशय का पत्र गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को ही जारी किया था। अनुराग गुप्ता अभी सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित हैं। वह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीजी भी हैं। इसी तरह झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का एमडी नियुक्त किया गया है। जारी पत्र के मुताबिक, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी प्रशांत सिंह डीजी वायरलेस बनाये गये हैं।
इस मौके पर अनुराग गुप्ता ने जनता के प्रति अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। इस बीच उन्होंने अपराध, विधि-व्यवस्था संधारण, आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना, पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने एवं पुलिस की आंतरिक व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दिया। साथ ही पुलिस की बहाली, उनकी प्रोन्नति, समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण कराने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने संगठित अपराध, साईबर काईम, नशीले पदार्थों, महिलाओं के विरुद्ध किये जाने वाले अपराधों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने को अपनी प्राथमिकता बताई।