जामताड़ा
जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की बच्चा चोर होने की अफवाह पर भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति का नाम रविश कुमार है, जो धनबाद जिले का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, रविश कुमार पर बच्चा चोर होने का आरोप लगा था, और गांव में इस अफवाह के फैलने के बाद लोग गुस्से में आ गए। स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया। रविश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह किसी बच्चे को परेशान करने के उद्देश्य से नहीं आया था, बल्कि वह रास्ता भटक कर गांव में आ गया था।
घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना किसी ठोस जानकारी के अफवाहों पर विश्वास न करें और कानून को हाथ में न लें। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि रविश कुमार की हालत स्थिर है, लेकिन उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अफवाहों के कारण निर्दोष लोगों को शिकार बनाना कितना खतरनाक हो सकता है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।