logo

ED दफ्तर पहुंचे धीरज साहू, BMW कार को लेकर होगी पूछताछ

dheeraj_ed.jpg

द फॉलोअप डेस्क

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं। जहां एक तरफ ईडी ने धीरज साहू को BMW का के कनेक्शन को लेकर पूछताछ कर रही है। ईडी ने धीरज साहू को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन कांग्रेस सांसद दोपहर करीब 3 बजे ईडी कार्यलय पहुंचे। गौरतलब है कि 10 फरवरी सुबह 11 बजे दफ्तर में हाजिर होने को कहा था। 10 फरवरी को धीरज साहू ईडी ऑफिस पहुंचे,जहां उनसे करीब 11 घंटे पूछताछ हुई।  शनिवार देर रात ईडी दफ्तर से निकलकर मीडिया के सवालों पर उन्होंने जवाब दिया कि यह पूछताछ बीएमडब्ल्यू के बारे में था, जो कोई मामला ही नहीं है। कार पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की नहीं है, यह किसी और की है। इसी को लेकर जांच की जा रही है।

धीरज साहू ने कहा यह कार मेरी नहीं
धीरज साहू से जब मीडिया ने सवाल किया कि बीएमडब्ल्यू उनकी है, तो उन्होंने कहा, "यह झूठ है, झूठ है, वह मेरी कार नहीं है।" बता दें कि अभी तक ईडी को सभी सवालों के जवाब नहीं मिली है। पूर्व सीएम से धीरज साहू के संबंध के बारे में भी कोई बयान अब तक नहीं आया है। गौरतलब है कि ईडी, धीरज साहू से हेमंत सोरेन के साथ उसके कथित संबंधों और पिछले महीने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर तलाशी के दौरान जब्त की गयी एक लग्जरी कार के संबंध में पूछताछ कर, उनका बयान दर्ज करना चाहती है।