logo

रांची : पीजी योगा विभाग के डायरेक्टर ने आजसू से कहा- 15 जनवरी के बाद ली जाएगी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा

OAJU.jpg

रांचीः
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रतिनिधिमंडल अभिषेक शुक्ला ने योगा विभाग की डायरेक्टर से मुलाकात की। अभिषेक ने  यूजी सेमेस्टर 2020–23 सेशन लेट की समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर मौजूद आजसू पीजी विभाग के अध्यक्ष रोहित चौधरी ने कहा की सेशन के ढाई वर्ष बीत जाने के बावजूद केवल दो ही सेमेस्टर की परीक्षा हुई है जबकि आने वाले अगले 6 महीने में 4 सेमेस्टर की परीक्षा करवानी है। इसे लेकर छात्रों में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मौके पर मौजूद आजसू पीजी विभाग वरीय उपाध्यक्ष सपन कुमार सिंह ने कहा यह काफी गंभीर विषय है और आए दिन विश्वविद्यालय में सेशन लेट की समस्या होती रहती है। 


15 जनवरी के बाद परीक्षा ली जाएगी 
इन समस्याओ को सुनने के बाद योगा विभाग की डायरेक्टर ने रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से बात कर सभी छात्र छात्राओं को आश्वस्त किया के जनवरी के पहले सप्ताह में योगा विभाग सेमेस्टर 02 का परीक्षा फल प्रकाशित कर दिया जाएगा और 15 जनवरी के बाद सेमेस्टर थ्री की परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा की छात्र छात्राओं का सेशन तय समय सीमा पूरा हो जाए। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रांची विश्वविद्यालय वरीय उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, रोहित चौधरी, स्वपन कुमार सिंह, अविनाश कुमार, प्रज्ञा कुमारी, सुनिधि कुमारी, गीतांजलि कुमारी, आकृति कुमारी, आर्यन कुमार, सूरज, विपुल,लव कुमार,अमित समेत कई अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे।