द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सांस लेने में तकलीफ महसूस होने के बाद उन्हें तुरंत एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली अस्पताल ले जाया गया। यहां दिशोम गुरु को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। साथ ही डॉक्टरों द्वारा लगातार उनकी सेहत पर ध्यान दिया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, शिबू सोरेन को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली भेजा गया। फिलहाल, डॉक्टरों की टीम लगातार शिबू सोरेन की सेहत के बारे में अपडेट दे रही है।