रांची:
सदर अस्पताल (रांची) सहित रांची जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से हटाए गए 155 सुरक्षाकर्मियों की बहाली को लेकर जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी बुधवार को सदन में धरना देंगे। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि सदर हॉस्पिटल रांची एवं जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से हटाए गए 155 सुरक्षाकर्मियों की मांग बिल्कुल जायज है।
स्वास्थ्य सचिव से भी नहीं मिला जवाब!
डॉ. अंसारी ने कहा कि पिछली सरकार ने 155 सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया था। अब मेरी सरकार है और मेरी सरकार में भी अभी तक इन लोगों की बहाली नहीं हुई है। इस पर मैं पिछले विधानसभा सत्र में सदन के पटल पर बात रख चुका हूं। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य सचिव को चिट्ठी भी लिख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
दयनीय है सुरक्षाकर्मियों की हालत
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि 155 सुरक्षाकर्मी काफी गरीब परिवार से हैं। सभी सुरक्षाकर्मियों की स्थिति काफी दयनीय है। हमेशा 155 सुरक्षाकर्मी मेरे आवास पर आकर रोने लगते हैं जो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मैं जनता का आंसू बर्दाश्त नहीं कर सकता। सुरक्षाकर्मियों का परिवार भूखों मरने की नौबत में आ गया है।