द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के निदेशक पद्मश्री डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद के इस्तीफा के बाद से अटकलों का दौर चल रहा था कि नए निदेशक कौन होंगे। हालांकि, अब इस पर विराम लगा गया है। रिम्स का प्रभारी निदेशक आई डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. आरके गुप्ता को बनाया गया है। यह जानकारी सबसे पहले द फॉलोअप ने ही दी थी। मंगलवार को उन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया है। बताते चलें कि रिम्स निदेशक के प्रभार के लिए चार डॉक्टरों का नाम विभाग को भेजा गया था। इसमें मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. विद्यापति, आई एचओडी डॉ. आरके गुप्ता, मेडिसिन के डॉ. सीबी शर्मा और एनाटॉमी के एचओडी डॉ. एके दुबे शामिल थे।
डॉ. दुबे ने प्रभार लेने से किया था इंकार
जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से चारों डॉक्टरों का इंटरव्यू भी लिया गया था। बताया जा रहा है कि डॉ. एके दुबे ने निदेशक का प्रभार लेने से इंकार कर दिया था। हालांकि, प्रभारी निदेशक के लिए दो डॉक्टर डॉ. विद्यापति और डॉ. आरके गुप्ता शॉर्टलिस्ट किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्री सह जीबी के अध्यक्ष के निर्णय के अनुसार डॉ. आरके गुप्ता को प्रभारी निदेशक बनाया गया है।
डॉ. कामेश्वर के इस्तीफा के बाद खाली था पद
तीन साल पहले झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर 2020 को पद्मश्री प्रो. कामेश्वर प्रसाद ने रिम्स निदेशक के पद पर योगदान दिया था। तीन साल के लिए उनका कार्यकाल इस साल नवंबर तक था। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने निदेशक पद के लिए उनका नाम चार वरीय डॉक्टरों ने सुझाए थे। हालांकि, कार्यकाल पूरा होने से हपले ही उन्होंने रिम्स निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने मई के बाद पद पर बने रहने में असमर्थता जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष बन्ना गुप्ता को सौंपा था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N