द फॉलोअप डेस्क
पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में एक पोकलेन ड्राइवर ने आदिवासी समुदाय की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ड्राइवर राहुल सिंह बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है और रोड निर्माण कार्य में शामिल था। मिली जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर के इलाके में मुसिखाप से नावाबाजार तक रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में शामिल कंपनी ने एक कैंप बनाया है, जहां आरोपी ड्राइवर काम करता था। आरोप है कि राहुल सिंह ने कैंप के पास से गुजर रही नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया।
नाबालिग लड़की ने घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों की दी, जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़कर बंधक बना लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। बिश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ कुमार चौबे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना की पुष्टि हुई है। आरोपी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।