द फॉलोअप डेस्क
झारखंड पुलिस के डीएसपी रैंक पर पदस्थापित साजिद जफर ने अपने ट्रांसफर पर सवाल खड़ा किया हैं। साजिद जफर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि स्थानांतरण के अन्यायपूर्ण निर्णय को देखकर मैंने नौकरी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। जिंदगी नौकरी से बड़ी है। न्याय अवश्य मिलना चाहिए। जय हिन्द।गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने बुधवार को 150 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है। जारी लिस्ट के अनुसार डीएसपी खोरी महुआ के पद पर पदस्थापित डीएसपी साजिद जफर को एसआईएसएफ डीएसपी बोकारो के पद पर पदस्थापित किया गया।