logo

बैंक खाता और IFSC कोड की त्रुटि होने के कारण मंईयां सम्मान योजना की राशि से वंचित रह गये कुछ लाभुक 

MAYIAAN.jpg

द फॉलोअप डेस्क: 
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में कुछ लाभार्थियों के बैंक खाते और IFSC कोड में त्रुटि के कारण अगस्त महीने की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने बताया है कि अगस्त में स्वीकृत सभी लाभार्थियों के खाते में सम्मान राशि भेजी गई थी, लेकिन कुछ लाभार्थियों को यह राशि प्राप्त नहीं हुई है। 

विभाग ने बताया है कि वैसे लाभार्थियों की सूची ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए उनके कार्यलाय में संधारित बैंक खाता संबंधी कागजात के आधार पर प्रविष्टि शुद्ध करने का निर्देश दिया गया है। इनके द्वारा बैंक खाता संबंधी विवरणी को योजना के पोर्टल पर शीघ्र अपडेट कर दिया जाएगा। जिसके बाद 5 दिनों के अंदर अगस्त और सितंबर के सम्मान राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। 
बता दें कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया जा रहा है।

Tags - झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना IFSC कोड सम्मान राशि Jharkhand Chief Minister Mainiyan Samman Yojana IFSC Code Samman Rashi