logo

गरीबी के कारण नहीं हो पा रही थी लड़की की शादी, गांव के युवकों ने मिलकर किया सारा इंतजाम

nik.jpg

जामताड़ा :

जामताड़ा थाना क्षेत्र के पाकडीह मोहल्ले में गरीबी के कारण एक लड़की की शादी नहीं हो पा रही थी। इसकी जानकारी जब गांव के नौजवानों को मिली तो युवकों ने टीम बनाकर लड़की की शादी का सारा खर्च उठाने का फैसला किया और धूमधाम से शादी भी कराई। रविवार को पूरे गांव वालों के सामने दूल्हा-दुल्हन की मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कराई गई। दरअसल दुल्हन सुल्ताना के पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह उसका विवाह नहीं करा पा रहा थे। जब यह बात गांव के नौजवानों व समाजसेवियों को पता चली तो सबने मिलकर शादी करवाने का निर्णय लिया। गांव वालों ने उसे आशीर्वाद के साथ गृहस्थी का सामान भेंट किया। गांव के नौजवान शादी की व्यवस्थाओं में पूरे दिल से लगे रहे। हर्षोल्लास के साथ हुए विवाह पर दुल्हन के माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे। 


जितनी तारीफ की जाए वह कम है
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी शादी समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। वार्ड सदस्य मुस्तफा अंसारी ने कहा कि हमारे गांव के मुस्ताक अंसारी की बिटिया सुल्ताना खातून की शादी गांव के नौजवानों तथा आसपास के समाजसेवियों ने मिलकर कराई है। इन्होंने जो पुनीत कार्य किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। लोगों को ऐसे ही काम करते रहना चाहिए। मौके पर इरफान अंसारी, मुख्तार अंसारी, फिरोज अंसारी, अनवर अंसारी, सरफराज आलम अंसारी, मुख्तार आलम, छोटे खान, मुस्ताक अंसारी, सादिक अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, आरिफ अंसारी, मोबिन अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मंटू अंसारी, कौरेश अंसारी सहित काफी संख्या नौजवानों का सहयोग रहा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N