logo

दुमका : 3 देसी पिस्टल और 5 कारतूस के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार, क्राइम की प्लानिंग कर रहे थे

dumka1.jpg

दुमका: 

दुमका पुलिस ने आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है। गुप्त सूचना पर दुमका पुलिस की टीम ने चारों अपराधियों को भुरकुंडा के पास गिरफ्तार किया।

 

पुलिस ने लगाई थी नाकेबंदी
जिले के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि पुलिस ने नाकेबंदी लगाई थी। चारों अपराधी पुलिस का वाहन देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सबको पकड़ लिया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि रामगढ़ के किसी व्यक्ति ने उन्हें हथियार मुहैया करवाया था। इसकी भी छानबीन जारी है। उस शख्स की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है। 

हथियार भी बरामद किया गया
गौरतलब है कि हाल ही में दुमका जिले में अवैध गन फैक्ट्री संचालित करने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने उस मामले का उद्भेदन किया था। हालांकि, दुमका पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ताजा मामला उससे अलग है। इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ है। कारतूस भी मिला है। गिरफ्तार अपराधियों का नाम सोनालाल हेंब्रम, बीरबल सिंह, जितेंद्र राय और बैद्यमाथ हेंब्रम है। पुलिस ने इनेक पास से तीन पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया है।