द फॉलोअप डेस्क
दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने जीजा और बहन के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। जब वह पड़ोस के एक घर में सोने गयी, तो आरोपी रंजीत टुडू ने उसे सुनसान जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया और अपने 4 अन्य साथियों को भी बुला लिया।
ग्रामीणों ने आरोपियों की पहचान की और पीड़ित परिवार को थाना भेज दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।