द फॉलोअप डेस्क
झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकी शेख का निधन कल 29 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे RIMS के न्यूरो वार्ड में इलाज के दौरान हो गया। विगत 25 दिसंबर को ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें रांची के मेडिका में परिवारजनों द्वारा भर्ती कराया गया था। मेडिका के चिकित्सकों द्वारा जवाब देने के बाद झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक संघ एवं परिजनों के द्वारा उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। सिद्दीकी शेख के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू , मंत्री दीपिका सिंह पांडेय और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने RIMS प्रशासन और न्यूरो सर्जन को लगातार उनका अच्छे से अच्छा इलाज करने का निर्देश दिया था। RIMS में चिकित्सकों के द्वारा दिवंगत सिद्दीकी के ब्रेन का 90% हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की सूचना उनके परिजन सहित सहायक अध्यापक संगठन एवं सरकार के सभी मंत्री को दी गई थी।
इस मौके पर विधायक जयराम महतो ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने सहायक अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा की सहायक अध्यापकों के बल पर ही झारखंड की प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ टिकी हुई है। पारा शिक्षकों के द्वारा लंबे समय से सेवा एवं संघर्ष किया जा रहा है इसलिये विधानसभा के बाहर एवं अंदर उनके हक एवं अधिकार की लड़ाई के लिए वह संघर्ष करेंगे। मौके पर ही विधायक ने शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह से बात कर अनुकंपा पर आश्रित को नौकरी दिलाने के प्रावधान का लाभ की जानकारी ली। साथ ही सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी तरह के लाभ दिलाने का निर्देश दिय। राज्य कमेटी को संबोधित करते हुए डुमरी विधायक ने कहा कि 4 जनवरी के बाद आप सभी मुझसे आकर मिले एवं वर्तमान में आपकी क्या समस्या है क्या मांग है हमें अवगत कराने का काम करें।
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य ईकाई सदस्य विनोद बिहारी महतो, संजय दुबे ने शोक व्यक्त करते हुए सहायक अध्यापकों को कहा कि सिद्दीकी संघर्ष के साथी रहे हैं। इसीलिए इनके मृत्यु दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया जायेगा एवं सरकार से सभी मृत सहायक अध्यापकों को अनुकंपा का लाभ कैसे दिलाया जाए इसके लिए हम सभी विचार कर रणनीति बनायें।
शोक सभा को गिरिडीह जिला महासचिव जमालुद्दीन अंसारी, सलाकत अंसारी, तुलसी महतो, धनबाद अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार इत्यादि ने भी संबोधित किया.
इस शोक सभा में गोड्डा जिला सचिव नसीमुद्दीन अंसारी जामताड़ा जिला अध्यक्ष शब्बीर अंसारी , सरायकेला खरसावां जिला संयोजक साकेत शेखर , संघर्ष मोर्चा राज्य कमेटी सदस्य लातेहार से बेलाल अहमद महागामा प्रखंड सचिव मोहम्मद नईम , मोहम्मद नजीर देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद शफीक आलम दुमका जिला सचिव दुर्गा चरण पाल लाल बिहारी राय मुकेश कुमार राय मुकेश कुमार युधिर मंडल , गिरिडीह से मुख्तार अंसारी मोहम्मद इमामुद्दीन अंसारी गीता राज दिलचंद महतो जितेंद्र मंडल महेश्वर मुर्मू हैदर अंसारी , मौजूद थे।