logo

डुप्लीकेट लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार

जगम.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जामताड़ा पुलिस ने डुप्लीकेट लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़ किया है। साथ ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मिहिजाम थाना अन्तर्गत अमोई ब्रीज के पास बनाया जाता है एवं बिक्री किया जाता है। एसपी के निर्देशानुसार मिहिजाम थाना अन्तर्गत अमोई ब्रिज के पास स्थित बंद पड़े अमन होटल में थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में मिहिजाम थाना पुलिस ने बंद पड़े होटल में तलाशी के क्रम में डुप्लीकेट लॉटरी का टिकट एवं डुप्लीकेट लॉटरी बनाने के लिए प्रयुक्त उपकरण पाया। अमन होटल से कुल सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 


क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस को इस दौरान आठ लैपटॉप, बारह प्रिंटर,पांच स्टेबलाईजर, तेरह सौ बन्डल अलग-अलग साईज का लॉटरी टिकट, सात बोरा प्रिंट किया हुआ लॉटरी टिकट, एक पीस हैवी पेपर कटिंग मशीन, तीस पीस उपयोग किया हुआ कार्टेज बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में दो नारायणपुर थाना क्षेत्र, चार धनबाद जिले के निरसा, एक गोविंदपुर थाना क्षेत्र के निवासी है। इन सभी के विरुद्ध मिहिजाम थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।