logo

ED ने कथित घुसपैठ मामले में 17 स्थानों पर छापेमारी के बाद 2 बांग्लादेशी 2 भारतीय गिरफ्तार किये

ed68.jpg

रांची   
ED, रांची ने भारत में अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों रोनी मोंडल और समीर चौधरी और दो भारतीय नागरिकों पिंटू हलधर और पिंकी बसु मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। इन सभी को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया है। ED सभी को रांची, झारखंड लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड ले रही है। ED ने ये गिरफ्तारियां झारखंड और पश्चिम बंगाल में पीएमएलए, 2002 के तहत कल यानी 12 नवंबर को 17 स्थानों पर छापेमारी के बाद की हैं। तलाशी अभियान के दौरान, फर्जी आधार, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार जाली बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाली प्रोफार्मा सहित विभिन्न आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं।

बता दें कि कल ही झारखंड और बंगाल में आज हुए 17 ठिकानों पर ED की छापेमारी में ED टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इन ठिकानों से ED की टीम को फर्जी आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, संपत्ति के दस्तावेज, नगद, ज्वेलरी, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले खाली प्रोफार्मा मिले हैं। साथ ही कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये हैं। इस बात का खुलासा ED के आधिकारिक X अकाउंट पर किया गया है। गौरतलब है कि ED की कई टीमों ने एक साथ झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी थी। जानकारी के अनुसार यह रेड बांग्लादेश घुसपैठ को लेकर की गयी है। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking