logo

कोयला कारोबारी इजहार अंसारी गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई

a726.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को ईड ने इजहार अंसारी के घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। बताया जाता है कि इजहार अंसारी को ईडी ने हजारीबाग से ही गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि ईडी ने पहले भी इजहार अंसारी के ठिकानों पर छापा मारा था। तब उसके ठिकानों से 3 करोड़ रुपये कैश मिले थे। 

6 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को दी थी दबिश
गौरतलब है कि मंगलवार को ईडी की 6 सदस्यीय टीम ने इजहार अंसारी के घर पर छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों ने फाइलें खंगाली। गौरतलब है कि हजारीबाग के लोहसिंघना थानाक्षेत्र में इजहार अंसारी का घर है। इजहार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के नाम पर कोयला कंपनियों से रियायती दर पर कोयला लिया और उसे खुले बाजार में बेचा। ईडी ने 3 मार्च 2023 को इजहार अंसारी के ठिकानों से 3 करोड़ रुपये बरामद किए थे। नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगाई गई थी। 22 जून 2022 को इजहार अंसारी से रांची स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ भी हुई थी। 

बताया जाता है कि 3 जून को छापेमारी में इजहार अंसारी के घर से करोड़ों की नगदी सहित अलग-अलग कंपनियों के दस्तावेज भी मिले थे।