रांची :
जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुकी झारखंड की चर्चित IAS अधिकारी पूजा सिंघल पर जून के आखिर तक ED अपनी चार्ज शीट दाखिल कर सकता है। प्रवर्तन निदेशालय इस महीने के अंत तक मनरेगा घोटाले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ पहली अभियोजन शिकायत दर्ज कर सकता है। सूत्रों की माने तो अभियोजन पक्ष की शिकायत में IAS के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह का भी नाम शामिल होगा। खबरों के मुताबिक़ उसने कबूल किया था कि वह आईएएस अधिकारी के बेहिसाब पैसे का प्रबंधन करता था। कई जिलों के DMOs से हुए पूछताछ को देखते हुए चार्ज शीट में उनके नाम होने की भी संभावना है।
IAS और CA दोनों की हुई थी गिरफ्तारी
IAS अधिकारी पूजा सिंघल और CA सुमन सिंह दोनों को 6 मई की छापेमारी के बाद क्रमशः 7 मई और 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। दोनों से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई, जिससे ईडी को बेहिसाब धन और आवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी निकालने में मदद मिली। कुछ जिला खनन अधिकारियों के खिलाफ सबूतों की जांच चल रही है और उनपर भी चार्जशीट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
सिंघल के पति अभिषेक झा के खिलाफ भी मिले हैं सबूत
पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के खिलाफ भी ED को पुख्ता सबूत मिले हैं। अभिषेक झा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पल्स अस्पताल को बेहिसाब पैसे से बनाया और विकसित किया गया था।ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। ईडी के पास इस बात का ब्योरा है कि उस नकदी का मालिक कौन है।आपको बता दे कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत ईडी को आरोपी की गिरफ्तारी के 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करनी होती है।इससे पहले इस मामले में ईडी ने बर्खास्त इंजीनियर राम बिनोद सिन्हा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिन्होंने पूजा सिंघल के बारे में काफी खुलासा किया है।