logo

मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के पीपीएस उदय शंकर को ईडी ऑफिस लाया गया, होगी पूछताछ

1821.jpg

द फॉलोअप डेस्क

मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के (निजी सचिव) उदय शंकर को ईडी ने सोमवार को हिरासत में ले लिया है। रात में पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर ईडी की टीम कार्यालय पहुंची। मालूम हो कि ईडी ने उदय शंकर के रांची में डोरंडा बाजार के पीछे बांग्ला स्कूल के समीप स्थित आवास पर छापा मारा। ईडी के अधिकारियों ने पूरे आवास खंगाल कर चप्पे चप्पे पर छानबीन की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण कागजात ईडी के हाथ लगे। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस लाया गया है।

 

जमीन के कागजात हुए हैं बरामद

उदय शंकर के घर पर छापेमारी के दौरान जमीनों के कागजात बरामद हुए हैं। इस संबंध में कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उदय शंकर सीओ, डिप्टी रजिस्ट्रार तक को धमकाया करता था। बताया जा रहा है उदय के ही मोबाइल से बड़े लोग दूसरे बड़े लोगों से बात करते थे। एक सांसद के शैक्षणिक योग्यता से जुड़े कागजातों का भी आदान प्रदान होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार उदय के घर से मिले दस्तावेज व उसका मोबाइल डाटा जांच में अहम कड़ी साबित हो सकती है।