logo

सीएम हेमंत के खिलाफ अब कोर्ट जाने की तैयारी में ED, ले रहा कानूनी सलाह

edhemant.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची 
जमीन फर्जीवाड़े मामले में ईडी अपना अगला कदम बढ़ा सकती है। सूत्रों के अनुसार सीएम हेमंत के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अब पीएमएलए कोर्ट जाने की तैयारी में है। दरअसल, बीते शुक्रवार को हाईकोर्ट में सीएम हेमंत से जुड़ी जमीन फर्जीवाड़े मामले वाले याचिका की सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद याचिका में डिफेक्ट बताते हुए अदालत ने अगली तारीख 11 अक्टूबर तय की है। बता दें कि जमीन फर्जीवाड़े मामले में ईडी हेमंत सोरेन को पांच बार समन भेज चुका है। लेकिन वे एक भी समन पर ईडी दफ्तर नहीं हाजिर हुए। उन्होंने समन को इल्लीगल बताते हुए सुप्रीम कोर्ट को में चुनौती दी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई से इंकार कर दिया और हाईकोर्ट जाने की सलाह दी।

बता दें कि सीएम हेमंत ईडी के पांचवें समन पर भी हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद ईडी पीएमएलए कोर्ट जाने को लेकर विभाग से सलाह ले रहा है। जानकारी हो कि सीएम को ईडी ने 14 अगस्त से लेकर 4 अक्टूबर तक पांच बार समन भेज चुका है। हालांकि सीएम की याचिका हाईकोर्ट में फ़िलहाल लंबित है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N