logo

रांची : आर्मी लैंड स्कैम के आरोपियों को ईडी ने किया कोर्ट में पेश, सभी भेजे गए जेल

1451.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी के बरियातू स्थित सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप सहित सभी 7 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि गुरुवार को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और उनसे जुड़े लोगों के 22 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी सेना के कब्जे वाली जमीन की हुई अवैध खरीद-बिक्री को लेकर शुरू हुई थी। मगर इसके तार कोलकाता से जुड़ गए।

ईडी ने कई दस्तावेज किए जब्त
सैकड़ों एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के दस्तावेज ईडी के द्वारा जब्त करने की बात सामने आ रही है। ईडी ने पूछताछ के बाद जमीन फर्जीवाड़ा मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बड़गाई के राजस्व कर्मचारी भानू प्रताप प्रसाद के अलावा अफसर अली, सद्दाम, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, प्रदीप बागची, फैयाज खान को गिरफ्तार किया है। ईडी की छापेमारी ने कई बड़े जमीन घोटाले के संकेत दिए हैं। इस घोटाले में कई बड़े अफसर और कर्मचारी नपेंगे यह तय है। भानु प्रताप को जमीन घोटाले का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है। वहीं, इस मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से ईडी फिर पूछताछ कर सकती है। उन्हें अपने कार्यालय बुला सकती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को भी घंटों ईडी ने छवि रंजन से पूछताछ की है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttp://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT