logo

अंबा प्रसाद के ठिकानों पर आज भी ईडी की दबिश जारी

amba_photo.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर बीते 28 घंटों से ईडी की रेड चल रही है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह से ईडी के अधिकारी अंबा के 17 ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची। हजारीबाग, बड़कागांव और रांची स्थित आवास में ईडी ने रेड किया। इस दौरान अंबा रांची के धुर्वा स्थित सरकारी आवास में मौजूद थीं।


जमीन के खरीद बिक्री से जुड़ी दस्तावेज ले गई ईडी
सूत्रों की माने तो ईडी के अधिकारी अंबा के आवास से जमीन के खरीद बिक्री से जुड़ी दस्तावेज अपने साथ ले गई। आज बुधवार को भी ईडी की टीम अंबा के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी के अधिकारी हजारीबाग के हरहुरु स्थित आवास में रेड कर रही है। 


बीजेपी का ऑफर ठुकराया इसलिए हुई छापेमारी
इधर ईडी की दबिश को अंबा ने राजनीति से प्रेरित बताया है। लगभग 28 घंटे के छापेमारी के बाद अंबा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी की ओर से ऑफर आ रहा था।  उन्हें हजारीबाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। इतना ही नहीं चतरा से भी लड़ने का दबाव बनाया गया। अंबा प्रसाद ने कहा कि एनटीपीसी और अडानी के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिल रही है।