logo

ईडी ने कोयला कारोबारी प्रमोद कुमार सिंह और उनके परिवार की 1.63 करोड़ की संपत्ति जब्त की

ा्््््.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रांची शाखा ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) फंड के दुरुपयोग से जुड़े मामले में प्रमोद कुमार सिंह और उनके परिवार की 1.63 करोड़ रुपये (लगभग) की अचल संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त की है। एजेंसी के अनुसार प्रमोद कुमार सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर संविदा के आधार पर कार्यरत थे।

ईडी की जांच में पता चला है कि प्रमोद कुमार सिंह और स्वर्गीय शशि भूषण प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिन्हें एनआरएचएम फंड निकालने और खर्च करने के लिए संयुक्त रूप से अधिकृत किया गया था। ये सभी ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और जिला स्वास्थ्य सोसाइटी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झरिया सह जोड़ापोखर को आवंटित 9.39 करोड़ रुपये की सरकारी राशि का गबन किया। घोटाला सामने आने के बाद प्रमोद सिंह को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद वह कोयले के कारोबार से जुड़ गया था।

Tags - ED ED Ranchi ED Jharkhand Pramod Kumar Singh ED Pramod Singh