logo

अवैध खनन मामले में ED ने 30 लोगों को भेजा समन, 1250 करोड़ रुपये से अधिक का है घोटाला

ED13.jpeg

रांची 

साहिबगंज (Sahibganj) जिले में हुए अवैध खनन घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को एक साथ समन जारी किया है। इन 30 लोगों की सूची में चर्चित कारोबारी कन्हैया खुडानिया का नाम भी शामिल है। पूछताछ के लिए इनको 17 जनवरी को ED के रांची दफ्तर में तलब किया गया है। बता दें कि जिले में हुआ ये अवैध खनन घोटाला 1250 करोड़ रुपये से अधिक का है। ED ने ही आकलन कर ये बताया है। बता दें कि कन्हैया के घर में पिछले 3 जनवरी को ED की टीम ने छापेमारी की थी। उस समय ED ने उनके घर से 6 लाख रुपये नगद और अलग-अलग बैंक के लगभग 30 बैंक अकाउंट खाते जब्त किये थे। खबर है कि ED इन खाताधारकों से भी पूछताछ भी करेगी।

ऐसे हुआ घोटाले का खुलासा 

साहिबगंज जिले के विभिन्न इलाकों में 1250 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध खनन हुआ है। इस बात का खुलासा ED ने वन विभाग, प्रशासन, खनन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण के अफसरों के साथ जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध खनन की जांच के लिए चलाए गए 20 ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर किया है। ED की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में इससे संबंधित ब्योरा दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि ज्वाइंट इंस्पेक्शन ऑपरेशन के दौरान 23.26 करोड़ क्यूबिक फीट अवैध खनन की जानकारी मिली है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1250 करोड़ रुपये है।  

झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल और राजस्थान में हो चुकी है रेड 
ED ने कहा है कि जांच में यह खुलासा हो चुका है कि इस अवैध माइनिंग के कारोबार का किंगपिन पंकज मिश्रा है, जिसे वर्ष 2022 में 17 जुलाई को गिरफ्तार किया जा चुका है और वह तब से जेल में बंद है। गौरतलब है कि पंकज मिश्र झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि था। ED ने अवैध माइनिंग के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में तीन जनवरी को झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल और राजस्थान में एक दर्जन ठिकानों पर की गई छापेमारी में हुई बरामदगी का ब्योरा भी प्रेस विज्ञप्ति में दिया गया है।