logo

हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू से आज पूछताछ करेगी ED, जानें क्या है मामला

pintu2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड में आज से एक बार फिर ईडी के पूछताछ का दौर शुरू होने जा रहा है। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन किया है। उन्हें 18 मार्च यानि आज पूछताछ के लिए रांची स्थित जोनल ऑफिस बुलाया गया है। पिंटू से आज अवैध खनन मामले में पूछताछ होगी।

पिंटू और प्रमोद मिश्रा से पहले भी हो चुकी है पूछताछ

अवैध खनन मामले में सीबीआई की कार्रवाई पर लगी रोक हटने के बाद ईडी ने 1250 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन किया था। 3 जनवरी को ईडी ने पिंटू के ठिकानों पर छापेमारी की थी। फरवरी महीने में ईडी ने पिंटू के मोबाइल का डाटा भी रिट्रीव किया था। साहिबगंज में डीएसपी रहते हुए अवैध खनन के मामले में प्रमोद मिश्रा ईडी के रडार पर आये थे। धुर्वा थाने में ईडी के गवाह विजय हांसदा से जुड़े केस में जिसमें ईडी के अफसरों को आरोपी बनाया गया था, उस केस का अनुसंधान भी प्रमोद मिश्रा कर रहे हैं। प्रमोद मिश्रा से ईडी पूर्व में दो बार पूछताछ कर चुकी है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86