logo

आलमगीर आलम से 3 दिन और पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड

alamgir_siting1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी 3 दिन और पूछताछ करेगी। PMLA कोर्ट में आज आलमगीर आलम की पेशी हुई, जहां कोर्ट ने ईडी को आलमगीर आलम की 3 दिन की रिमांड सौंपी है। बता दें कि इससे पहले एक बार 6 दिन और 5 दिन के रिमांड पर भेज चुकी है। गौरतलब है कि टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने आलमगीर आलम को 15 मई को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। 


आलमगीर से नहीं मिले ठोस जवाब
दो दिनों की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई को गिरफ्तार किया। 16 मई को कोर्ट में पेश करने के बाद पहली बार छह दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा। इसके बाद फिर दूसरी बार उन्हें पांच दिनों की रिमांड पर दिया। मंत्री आलमगीर आलम से 11 दिनों तक ईडी पूछताछ कर चुकी है। लेकिन सोर्स बताते हैं कि मंत्री से 50 से सवाल किए गए, लेकिन ज्यादातर सवाल को यह कहकर टाल दिया गया कि इसकी जानकारी नहीं है।

Tags - PMLA courtEDAlamgir Alam