logo

जमीन खरीद-बिक्री मामले में CM Hemant Soren को दूसरा समन भेज सकता है ED

edcmhemant.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी जमीन खरीद-बिक्री मामले में दूसरा समन भेज सकता है. बता दें की हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा समन कर 14 अगस्त को पूछताछ के लिये तलब किया गया था. लेकिन मुख्यमंत्री हाजिर होने के बजाये समन को वापस लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा की इस तरह ईडी उनके परिवार से संबंधित ख़रीदे गए जमीन के पूछताछ के लिए उन्हें इस तरह पूछताछ के लिए नहीं बुला सकती.

सीएम जल्द ले सकते हैं सुप्रीम कोर्ट का सहारा 

बता दें की मुख्यमंत्री की ओर कानूनी रास्ता अपनाने से संबंधित पत्र इडी को भेजा गया था. इस पत्र के आलोक में इडी के वरीय अधिकारी विचार-विमर्श कर रहे हैं. इडी की ओर से सीएम को पूछताछ के लिए दूसरी बार जल्द ही समन जारी किये जाने की संभावना है. इस बीच समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अदालत की शरण में जा सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीएम हाईकोर्ट या सुप्रीम में याचिका दायर करने की यैयारी में हैं, जिसे लेकर गंभीरता से मंथन चल रहा है.

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N